“गुरु” एक मार्गदर्शक

गर न होते तुम तो न वजूद मेरा होता
न ये नाम ये शोहरत
न एहतराम मेरा होता


मंजिल पे मुझे पहुँचाकर कहीं दूर
चल दिये तुम तो
अब न दुआ तेरी होती न सलाम मेरा होता


जब भी था रुका तो पीछे खड़े तुमको पाया
तुम दिखो इसलिए बार बार मुड़ता हूँ
पर अब दूर तलक कहीं न नामों निशान तेरा होता


हरदम लख़्त-ए-जिगर सा समझा तुमने
सोचा कुछ हक़ अदा मैं भी कर पाऊँ 
पर तेरा कोई ठौर ठिकाना या वाकिफ़ तो मिला होता


बन के मददगार मुझे क़ाबिल करने
तुम हर दम मसरूफ़ रहते थे 
अब मसरूफ़ हम भी है पर उसमें कोई शागिर्द नही होता


मुझको यक़ीन है जानें से पहले
तुमने जरूर पुकारा होगा
कैसे मैं सुन न पाया ऐसा तो कोई शागिर्द नहीं होता


करके कुछ कर्म गुरु सा बन पाएं
उनसे जो मिला वो औरों को दे जाएं
यहीं गुरुदक्षिणा उसकी क्योंकि गुरु का कोई मोल नही होता


#मन घुमक्कड़

Published by: Yogesh D

An engineer, mgr by profession, emotional, short story/Poem writer, thinker. My view of Life "Relationships have a lot of meaning in life, so keep all these relationships strong with your love"

23 Comments

23 thoughts on ““गुरु” एक मार्गदर्शक”

  1. True🙂 मुझे अपने गुरु की याद आ गयी जिन्हें भूत कुछ कहना और बताना था पर कह नही पायी। पर इस पोस्ट मुझे उनकी याद दिला दी। 🥺
    Thank you for this beautiful post. 😊🙏

    Liked by 1 person

  2. करके कुछ कर्म गुरु सा बन पाएं
    उनसे जो मिला वो औरों को दे जाएं
    यहीं गुरुदक्षिणा उसकी क्योंकि गुरु का कोई मोल नही होता।
    बिल्कुल सही कहा। ज्ञान का प्रकाश जितना फैले गुरु को उतना ही अच्छा लगता है। बेहतरीन कविता।👌👌

    Liked by 1 person

Leave a comment