अंतर मन….

अपने अंतर मन में हमने
कभी नही है झाँका
इतना शोर है इस मन मे
जैसे जले पटाखा

मन मे भक्ति तनिक नही
और तन से धूनी रमाये
अपने निज स्वार्थ के लिए
ईश्वर को पूजें जाएं

ऊपर तन को निर्मल करने
हम गंगाजल डालें
अंतर मन के विष को कैसे
हम बाहर निकाले

ऊपर से तो करे सभी से
मिलकर हँसी अनुराग
भीतर मन में क्यों बैठा है
एक कालिया नाग

अपनी ऊर्जा को बस हमने
कर बुराई बर्बाद किया
ईश्वर से शिकायत करें
की उसने कुछ नही दिया

तन के लिए तो ख़रीदे हमने
सुंदर कपड़े हजार
पर अंतर मन को न दे पाये
कुछ अच्छे शुद्ध विचार

सब कुछ है पास हमारे
फिर कैसी मन मे व्याकुलता
अलग अलग विचारों की
एक बहती हो जैसे सरिता

जब अपने मन मे झाँका तो
ख़ुद को पाक़ न पाया
जबकि अपने जीवन मे हमने
औरों पर दोष लगाया

देखन मे तो बलिष्ठ लगे
पर भीतर से डरपोक
तन को दो गज कोठरी
मन को तीनों लोक

मत कर पूजा पाठ भले ही
बस कर लो नेक कुछ काम
तबही अपने अंतर मन
को मिल पायेगा आराम

#मन घुमक्कड़

Published by: Yogesh D

An engineer, mgr by profession, emotional, short story/Poem writer, thinker. My view of Life "Relationships have a lot of meaning in life, so keep all these relationships strong with your love"

16 Comments

16 thoughts on “अंतर मन….”

Leave a reply to Shree Cancel reply