Posted on May 16, 2020बेटी… मुझको जीवन देने वाली, मेरी प्यारी माँ तेरी आँखों से देखा, मैंने सारा जहाँ अपने आँचल की छांव में, तुमने मुझे है पाला हर मुश्किल घड़ी में तुमने, मुझको हैं संभाल दुःख अपना छुपा कर तुम, खुशियां मुझे दे देती हर जीवन मे बनना चाहूं, मैं तेरी ही बेटी…… #मन घुमक्कड़ Share this:TwitterFacebookLike this:Like Loading...